जी-20 के प्रति जागरूकता अभियान: क्विज प्रतियोगिता में करीब डेढ लाख बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

[ad_1]

Awareness campaign for G-20: 14 lakh children showed talent in quiz competition, made world record

आर्य महिला इंटर कालेज में जी 20 को लेकर क्विज प्रतियोगिता
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

जी-20 के प्रचार-प्रसार के लिए जिले के माध्यमिक व बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में गुरुवार को क्विज प्रतियोगिता हुई। 568 माध्यमिक, 432 परिषदीय विद्यालयों के कुल 1 लाख 44 हजार सात बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। दावा है कि क्विज प्रतियोगिता में एक दिन में सबसे ज्यादा विद्यार्थियों के भाग लेने का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

यह भी पढ़ें- G20 Summit Varanasi: आज से काशी आएंगे जी20 के मेहमान, एयरपोर्ट से लेकर होटल तक भव्य स्वागत की तैयारी

आर्य महिला, राजकीय क्वींस कॉलेज, निवेदिता सहित 31 राजकीय विद्यालयों में भी प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में जी-20 से जुड़े सवाल पूछे गए। साथ ही बच्चों को इसकी अध्यक्षता के महत्व के बारे में बताया गया। प्रतिभागियों का परीक्षा फल जनपद स्तर पर सनबीम स्कूल वरुणा में एकत्रित किया गया। प्रतियोगिता के लिए 31 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य को नोडल बनाया गया था।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *