जी20 को बाधित करने की कोशिश: एलओसी पर पाकिस्तान ने पहली बार भेजा क्वाडकॉप्टर, उड़ी में घुसपैठ विफल

[ad_1]

Attempt to disrupt G20: Pakistan sends quadcopter for the first time on LoC infiltration failed in Uri

एलओसी पर तैनात जवान(फाइल)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में पाकिस्तान की घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षाबलाें ने नाकाम कर दिया है। शनिवार तड़के आतंकवादियों ने उड़ी सेक्टर में एलओसी के जरिये इस पार दाखिल होने की कोशिश की। सैन्य अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान जी20 शिखर सम्मेलन को बाधित करने और घाटी में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है। यह घुसपैठ इसी की कड़ी है।

सैन्य प्रवक्ता के अनुसार पाकिस्तान की ओर से एक क्वाडकॉप्टर उड़ाया गया और भारतीय सीमा में दाखिल होने से पहले ही सेना के जवानों ने फायरिंग कर इसे वापस खदेड़ दिया। इस सेक्टर में पहली बार ऐसी हरकत देखी गई है। इससे यह माना जा रहा है कि जम्मू संभाग से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के बाद अब पाकिस्तान उत्तरी कश्मीर के उड़ी सेक्टर में एलओसी पर अपनी रणनीति में बदलाव ला रहा है। 

पाकिस्तान अक्सर आईबी के पास हथियारों समेत अन्य गोलाबारूद फेंकने के लिए क्वाडकॉप्टर का इस्तेमाल कर रहा है। लेकिन इस तरह की कोशिश अब उड़ी सेक्टर में भी सामने आई है। घाटी में सेना की कमान संभालने वाली 15वीं कोर के प्रवक्ता कर्नल एमरॉन मोसवी ने एक बयान में कहा कि उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को शनिवार सुबह सेना ने नाकाम कर दिया। हथियारों से लैस आतंकवादियों के समूह का नियंत्रण रेखा पार करने के प्रयास के दौरान सतर्क सैनिकों के साथ आमना-सामना हुआ।

घने जंगलों में व्यापक तलाशी अभियान

प्रवक्ता ने बताया कि घने जंगलों वाले इलाके में व्यापक तलाशी अभियान जारी है। सूत्रों के अनुसार आतंकवादियों और सेना के बीच एलओसी के पास मुठभेड़ में सेना का जेसीओ भी घायल हुआ है, जिसे श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल लाया गया है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। लेकिन जवान के घायल होने की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *