जौनपुर में दर्दनाक हादसा: स्कॉर्पियो की टक्कर से मां और बेटे की मौत, एक अन्य घटना में बाइक सवार की गई जान

[ad_1]

Jaunpur accident news mother and son died including young man in road accident

jaunpur news
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



जौनपुर जिले में अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना सरायख्वाजा व सुजानगंज थाना क्षेत्र की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। 

पहली घटना सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जौनपुर शाहगंज रोड़ स्थित जपटापुर बाजार में हुई। रविवार की सुबह बाजार निवासी चंद्रकला जायसवाल (50) व उसका बेटा राजेश उर्फ राज (13) घर से निकलकर सड़क के दूसरी तरफ जा रहे थे। इस दौरान जौनपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने दोनों को टक्कर मार दी। आस-पास के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक स्कॉर्पियो मौके से फरार हो गया। 

घायल मां बेटा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की शादी शाहगंज बाजार में अमित जायसवाल से हुई थी। वह अपने मायके जपटापुर में नेवासा पर रहती थी। पिता राधेश्याम की कुछ वर्षों पहले मौत हो गई है। मृतका के चचेरे भाई संदीप कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है। थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया की गाड़ी के नंबर के आधार पर जांच की जा रही है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *