ज्वैलर्स की दुकान से बैग छिनैती: पुलिस मुठभेड़ में फरार बदमाश के लगी गोली, साथी भाग निकला

[ad_1]

Absconding criminal shot in police encounter

पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश को ले जाते पुलिसकर्मी
– फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार


7 अप्रैल की शाम देर शाम करीब साढ़े सात बजे इगलास कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम की अलीगढ़ मार्ग पर डबल नहर के बीच बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। पुलिस के अनुसार इन बदमाशों ने कस्बा सहित अलीगढ़ शहर में दो सराफा कारोबारियों के आभूषणों से भरे थैले छीनने की घटना को अंजाम दिया था।

सीओ डॉ. केजी सिंह ने बताया कि पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में भावेश उर्फ फूलचंद पुत्र मोहन निवासी ध्रुव पुरैना थाना पुरानी भिलाई, जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़) के पैर में गोली लगी। उसे मौके से पकड़कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। 

उसने बताया कि मौके से भागा बदमाश अर्जुना पुत्र जगन्नाथ प्रधान निवासी पूर्वा कोट थाना कुरई, जिला जाजपुर (उड़ीसा) है। 26 फरवरी को इन बदमाशों ने अपने तीन साथियों के साथ इगलास के सराफा कारोबारी सुधीर वर्मा का आभूषणों से भरा थैला पार कर दिया था। वहीं थाना देहली गेट में सराफा कारोबारी का थैला पार किया था। यह छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के बदमाशों का गिरोह है। 

इनमें एक समूह कपड़ों की फेरी लगाने के बहाने रेकी करता है और दूसरा समूह घटना को अंजाम देता है। छिनैती के बाद यह बाइक से ही उड़ीसा भाग गए थे। इनके साथी माइकल जगन्नाथ उर्फ बंटी पुत्र माइकल चंद्रा, माइकल कुमार पुत्र माइकल जग्गू निवासीगण पूर्वा कोट थाना कुरई, जिला जाजपुर (उड़ीसा) हैं। उन्हें पकड़ने के लिए टीम लगी है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *