झारखंड के गुमला से 10 हजार घूस लेते अमीन श्रवण कुमार अरेस्ट, एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते दबोचा

[ad_1]

भरनो (गुमला): रांची एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने मंगलवार को गुमला के भरनो से 10 हजार रुपए रिश्वत लेते अमीन श्रवण कुमार को अरेस्ट कर लिया. बिना रिश्वत लिए अमीन जमीन को ऑनलाइन करने को तैयार नहीं था. इसके लिए उसने 50 हजार रुपए घूस की मांग की थी. पीड़ित ने इसकी शिकायत रांची के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) से की. इसके आलोक में एसीबी की टीम ने कार्रवाई की और उसे गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तारी से कर्मचारियों में हड़कंप
रांची एसीबी की टीम मंगलवार को कार्रवाई करने गुमला जिले के ब्लॉक परिसर स्थित अमीन श्रवण कुमार के क्वार्टर में पहुंची. कुम्हरो गांव निवासी अनिल उरांव की शिकायत पर एसीबी ने अंचल अमीन को घूस लेते पकड़ लिया. 3-4 महीने पहले मौजा कुम्हरो के खाता 49 की 16 एकड़ जमीन ऑनलाइन कराने के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन दिया था. कर्मचारी और सीआई ने रिपोर्ट कर दी, लेकिन अमीन द्वारा स्थल जांच करने की बात कहकर पैसे की मांग की जा रही थी. कागजात सही होने के बावजूद पीड़ित का काम नहीं हो रहा था. इसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत रांची एसीबी से की. इसके बाद अमीन श्रवण कुमार को एसीबी ने 10 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. इससे भरनो प्रखंड सह अंचलकर्मियों में हड़कंप है.

एसीबी की टीम ने ऐसे किया गिरफ्तार
पीड़ित से अमीन काम कराने के लिए 50 हजार घूस मांग रहा था. पीड़ित ने अमीन को 38 हजार रुपए दे दिए, लेकिन अमीन और 10 हजार रुपए मांग रहा था. तब परेशान होकर पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी रांची में की. पीड़ित ने अमीन को जैसे ही 10 हजार रुपए दिए, वैसे ही अमीन पैसे लेकर अपने क्वार्टर में चला गया. फिर एसीबी की टीम ने घेराबंदी कर उसे रंगेहाथ पकड़ लिया.

ALSO READ: लोहरदगा में राजस्व कर्मचारी को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, ले गई रांची

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *