टाटा नैनो से भी छोटी इलेक्ट्रिक कार… वजन सिर्फ 500 किलो और रेंज 200km

[ad_1]

Mini EaS-E Nano Electric Car: भारत में एसयूवी, हाइब्रिड, बड़ी फैमिली के लिए 7 और 8 सीटर कार के साथ-साथ छोटी फैमिली कार की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है. खासकर इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में छोटी कारों की डिमांड अधिक है. भारत की औद्योगिक राजधानी मुंबई के मलाड ईस्ट स्थित पीएमवी इलेक्ट्रिक कंपनी ने टाटा नैनो से भी छोटी ईएएस-ई इलेक्ट्रिक कार को बाजार में उतारा है. यह पीएमवी इलेक्ट्रिक की पहली ईवी कार है, जो हैचबैक, कॉम्पैक्ट एसयूवी और सेडान कारों से बिल्कुल अलग हटकर पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल (पीएमवी) कार है. यह इतनी छोटी है कि इसमें पति-पत्नी के अलावा दो बच्चे बैठकर आराम से सफर कर सकते हैं.

ईएएस-ई इलेक्ट्रिक कार की कीमत

लॉन्चिंग के के बाद से ईएएस-ई इलेक्ट्रिक कार आधिकारिक तौर पर भारत में मौजूद सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कारों में एक बनी हुई है. पीएमवी इलेक्ट्रिक ने ईएएस-ई इलेक्ट्रिक कार की एक्स-शोरूम की कीमत 4.79 लाख रुपये निर्धारित की है. इस कार को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद बुक कराया जा सकता है.

रोजमर्रा की जरूरत को करेगी पूरा

मुंबई की स्टार्टअप कंपनी पीएमवी इलेक्ट्रिक ने ईएएस-ई कार की साइज को छोटा रखने का उद्देश्य लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए छोटी कार देना है. इस कार के जरिए लोग छोटी और संकरी गलियों से भी आराम से गुजर सकते हैं. इसके साथ ही, सड़कों पर भारी ट्रैफिक के बीच भी ये आसानी से निकल सकती है.

हल्की और टाटा नैनो से भी छोटी ई-कार

इस कार की खासियत यह है कि टाटा नैनो से भी छोटी ईएएस-ई इलेक्ट्रिक कार महज 500 किलो वजनी है. इसकी वजह से यह देश में मौजूदा माइक्रो कारों में से एक है. इसमें बैठने वालों की संख्या से अंदाजा लगाएं, तो इसमें एक बार में दो वयस्क के साथ एक बच्चा आराम से बैठ सकता है.

वेरिएंट और कलर ऑप्शन

इस मिनी कार को लेकर कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर ये कार 120 किमी से 200 किमी के बीच रेंज देगी. ईएएस-ई को तीन वैरिएंट्स में पेश किया जाएगा और तीनो वैरिएंट की रेंज अलग-अलग होगी. कंपनी ने इस कार को लाल, हरे, नीले, काले, सफेद, पीले सहित 8 रंगों में पेश किया है.

बैटरी चार्जिंग टाइम

कंपनी के मुताबिक ईएएस-ई इलेक्ट्रिक कार की बैटरी महज 4 घंटे के अंदर चार्ज हो जाएगी. कार के साथ ही कंपनी 3 किलोवॉट का एसी चार्जर दे रही है. इसके फीचर्स लिस्ट में एक डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एसी, रिमोट कीलेस एंट्री और रिमोट पार्क असिस्ट, क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलेंगे.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *