[ad_1]

तेलंगाना के बीजेपी प्रमुख बांडी संजय को अपने ऊपर पानी उड़ेलते और मंदिर के पुजारी के समक्ष शपथ लेते हुए देखा जा सकता है
हैदराबाद :
तेलंगाना के एक शीर्ष बीजेपी नेता शुक्रवार को गीले कपड़ों में यह शपथ लेने के लिए एक मंदिर पहुंचे कि राज्य के बीजेपी प्रमुख के तौर पर वे तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS)की सरकार को अस्थिर करने की किसी कोशिश में शामिल नहीं थे. वीडियोज में तेलंगाना के बीजेपी प्रमुख बांडी संजय को अपने ऊपर पानी उड़ेलते और मंदिर के पुजारी के समक्ष शपथ लेते हुए देखा जा सकता है. संजय ने इस दौरान सीएम के. चंद्रशेखर राव का इंतजार भी किया जिन्हें भी संजय ने ऐसा करने की चुनौती दी थी.
यह भी पढ़ें
यायाद्रि के इस नरसिम्हा स्वामी मंदिर का सीएम केसीआर द्वारा जीर्णद्धार कर नए सिरे से भी बनाया गया है, उन्होंने इसे गौरव के तौर पर प्रचारित-प्रसारित किया है. यह मंदिर मनुगोडे (Munugode)के बेहद नजदीक है जहां गुरुवार को उप चुनाव होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-
विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप: तेलंगाना में TRS और बीजेपी आमने-सामने
[ad_2]
Source link