टैंक के अंदर लाश: युवक की बेरहमी से हत्या, फिर ऐसे ठिकाने लगाया शव; जांच में जुटी पुलिस

[ad_1]

youth murder in khandouli agra up news

crime demo, Arrested demo
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र में युवक की हत्या कर लाश को टैंक में छिपा दिया गया। सुबह-सुबह जब लोगों की नजर लाश पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मृतक की शिनाख्त की। परिवार के लोगों को जानकारी देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

थाना खंदौली क्षेत्र के नंदलालपुर प्रकाश कोल्ड स्टोर के पीछे स्थित मलका नर्सरी के पास कांशीराम योजना के फ्लैट के प्रांगण में बने टैंक में शुक्रवार की सुबह युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। कुछ लोगों ने टैंक के अंदर लाश को देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसीपी एत्मादपुर सौरभ कुमार मौके पर पहुंच गए।

पुलिस ने शव को टैंक से बाहर निकाल कर उसकी पेंट की जेब की तलाशी ली। उसकी जेब से मिले आधार कार्ड के माध्यम से उसकी शिनाख्त प्रदीप कुमार पुत्र मानिक चंन्द्र जाटव के रूप में कर ली। मृतक के परिवार के लोगों को सूचना देने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

वहीं मृतक के बड़े भाई सचिन ने  पुलिस को बताया कि प्रदीप कुमार मेडिकल फैक्टरी में नौकरी करता था। वह बीती रात आठ बजे खाना खाकर घर से निकला था। ग्रामीणों ने उसे बस्ती में एक युवक के साथ नौ बजे देखा था। उसके बाद से प्रदीप लापता हो गया। रात भर वह घर नहीं आया। परिवार के लोगों ने उसे काफी खोजा लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *