ट्रेन में बुजुर्ग की मौत: 250 किमी तक शव के साथ सफर करते रहे यात्री, रोजा स्टेशन पर जीआरपी ने उतारा

[ad_1]

Passengers kept traveling with the dead body in the train for 250 km

जनसाधारण एक्सप्रेस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सहरसा से अमृतसर जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस में करीब 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। 250 किलोमीटर तक उसका शव किसी ने नहीं उतारा। लखनऊ कंट्रोल के आदेश पर शाहजहांपुर के रोजा स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई। यहां जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यात्रियों ने बताया कि 14603 अप जनसाधारण एक्सप्रेस में गोंडा में बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया था। उसे लोगों ने ट्रेन में भीख मांगते देखा था। टीटीई ने कंट्रोल को सूचना दी। रास्ते में बुढ़बल और सीतापुर स्टेशन पर ट्रेन रुकी थी। बावजूद वहां शव को नहीं उतारा गया। इस बीच यात्री शव के साथ सफर करते रहे। यात्रियों द्वारा टीटीई से नाराजगी व्यक्त करने के बाद फिर से कंट्रोल को सूचना दी गई। रोजा स्टेशन मास्टर ने स्टॉपेज नहीं होने के बाद भी दोपहर सवा एक बजे ट्रेन को रुकवाया। 

जीआरपी चौकी प्रभारी रजनीश शुक्ला ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। इंस्पेक्टर जीआरपी मोहम्मद रेहान ने बताया कि पूर्व के स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉपेज अधिक देर का नहीं  होने से शव वहां उतारा नहीं जा सका होगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *