[ad_1]

घटनास्थल पर जुटी भीड़, जांच करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। पुलिस चौकी के नजदीक एक युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपियों ने उसका शव सड़क किनारे खेत में फेंक दिया। रविवार सुबह जब गांव के लोग खेतों की ओर गए तो क्षत-विक्षत शव पड़ा देख स्तब्ध रह गए। खबर मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के परिजनों ने गांव के तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस तलाश में जुटी है।
सिरौली क्षेत्र की पुलिस चौकी बड़ागांव के नजदीक रविवार सुबह एक खेत में गांव डालचंद गौटिया निवासी जमुना प्रसाद (40) का क्षत-विक्षत शव मिला। मौके पर पहुंचे उनके परिजनों ने गांव के तीन लोगों पर ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने का आरोप लगाया। मृतक के चाचा नैपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि जमुना प्रसाद को गांव के ही ईश्वरीय प्रसाद, कुंवरपाल, परमेश्वरी शनिवार शाम को बुलाकर ले गए थे।
ये भी पढ़ें- Bareilly: किसान को फंसाने के लिए पशु को काटा, करणी सेना के जिलाध्यक्ष ने रची थी साजिश, तीन गुर्गे गिरफ्तार
[ad_2]
Source link