[ad_1]
उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने कर्नाटक में नई सरकार के गठन के बाद एक बार फिर से कांग्रेस पर निशाना साधा है। मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा, “कर्नाटक विधानसभा चुनाव उपरांत मंत्रिमंडल में श्री डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस ने अपनी अन्दरुनी कलह को थोड़ा दबाने का प्रयास किया है, किन्तु दलित व मुस्लिम समाज की उपेक्षा क्यों, जबकि इन दोनों वर्गों ने एकजुट होकर कांग्रेस को वोट देकर विजयी बनाया।” मायावती ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “कांग्रेस द्वारा कर्नाटक में सीएम पद के लिए दलित समाज की उठी दावेदारी को पूरी तरह से अन्देखी करने के बाद अब किसी भी दलित व मुस्लिम को डिप्टी सीएम नहीं बनाना यह इनकी जातिवादी मानसिकता को दर्शाता है अर्थात इनको यह वर्ग केवल अपने खराब दिनों में ही याद आते हैं। ये लोग सतर्क रहें।”
[ad_2]
Source link