डोनाल्ड ट्रंप का अपनी ही पार्टी में घट रहा समर्थन, क्या 2024 में फिर से राष्ट्रपति बनने का सपना होगा पूरा

[ad_1]

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में उतरने का मन बना लिया है. उन्होंने इसकी घोषणा भी कर दी है. उन्होंने कहा, अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए वह 2024 में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, रिपब्लिकन पार्टी 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में हार स्वीकार करने से इनकार करने वाले ट्रंप को अपना उम्मीदवार बनाने पर विचार करेगी या नहीं, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.

ट्रंप ने दिया मेक अमेरिका ग्रेट अगेन का नारा

पाम बीच स्थित मार-आ-लागो क्लब में अमेरिका के 30 झंडों और मेक अमेरिका ग्रेट अगेन नारे वाले बैनर के बीच खड़े डोनाल्ड ट्रंप ने अपने हजारों समर्थकों, क्लब सदस्यों और पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए मैं आज अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन 2024 में फिर से न चुने जाएं. ट्रंप ने कहा, मैं आपकी आवाज हूं. इसके बाद उन्होंने संघीय निर्वाचन आयोग में आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी की.

ट्रंप ने बताया, क्यों फिर से लड़ना चाहते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, मैं चुनाव में इसलिए खड़ा हो रहा हूं, क्योंकि मेरा मानना है कि दुनिया ने अभी तक इस देश की असली महानता नहीं देखी है. मानो या न मानो, लेकिन हम उस शिखर पर अभी नहीं पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका मुश्किल समय से गुजर रहा है. ट्रंप ने कहा, हम कट्टरपंथी डेमोक्रेट्स को हराएंगे, जो हमारे देश को भीतर से नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं.

रिपब्लिकन पार्टी में ट्रंप का घट रहा समर्थन

रिपब्लिकन पार्टी में ट्रंप का समर्थन लगातार घट रहा है. हाल के महीनों में उन्हें अपने ही कुछ सहयोगियों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है, जिनका कहना है कि रिपब्लिकन पार्टी के लिए अब भविष्य के बारे में सोचने का समय आ गया है. फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसैंटिस पार्टी में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए पहली पसंद बनकर उभर रहे हैं.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *