[ad_1]
ये भी पढ़ें: डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला का शागिर्द बमबाज कैसे बना अतीक का गुर्गा? 20 साल से पूर्वांचल से कनेक्शन
दर्शन करके बाहर निकलकर सीएम ने शिखर को प्रणाम किया और इसके बाद वह कालभैरव मंदिर के लिए रवाना हो गए। कालभैरव मंदिर में सीएम ने विधि-विधान से दर्शन पूजन किया और इसके बाद वह अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।
लोकसभा और विधानसभा चुनाव में वाराणसी की प्रचंड जीत का सिलसिला निकाय चुनाव में जारी रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पार्टी पदाधिकारियों को जीत का मंत्र दिया।
रोहनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पास प्रदेश के विकास और कानून व्यवस्था का आधार है। निकाय चुनाव में भाजपा इसी मुद्दे पर चुनाव में जनता के बीच जाएगी। उन्होंने कहा कि मेयर और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के साथ ही स्पष्ट बहुमत वाले बोर्ड के लिए प्रत्येक वार्ड में पूरी ताकत से लगना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार बिना भेदभाव के विकास और जनकल्याण के कामों को जनता के बीच मुद्दा बनाएं। मजबूत कानून व्यवस्था के चलते सुरक्षा का माहौल है और इससे प्रदेश में निवेश के साथ रोजगार के नए अवसर सृजित हो रहे हैं।
[ad_2]
Source link