[ad_1]
महाशिवरात्रि का पावन.पर्व वाराणसी में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही शिवालयों पर भक्तों की भीड़ लगी रही। काशी विश्वनाथ में करीब चार लाख लोगों ने बाबा के दर्शन किए।
हर-हर महादेव के उद्घोष से शिव नगरी गूंज उठी। दोपहर से बरात निकलनी शुरू हुई। शिवभक्त कोई नंदी के रूप में दिखा तो किसी ने शिव का अवतार धारण किया। वहीं, कोई नरमुंडों के साथ बाराती के रूप में नजर आए।
बनारस के तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर भव्य शिव बरात शिवगणों के साथ निकली।
शिव बरात पांडेय हवेली, देवनाथपुरा, पांडेयघाट, राजाघाट, नारद घाट, केदारघाट, हरिश्चंद्र घाट, चेतसिंह किला से शिवाला सोनारपुरा, डेवढ़ियाबीर मंदिर होते हुए शाम को तिलभांडेश्वर मंदिर पहुंची।
बरात में हाथों में बड़े-बड़े डमरू लिए लोग आगे चल रहे थे तो भगवान शिव के कई प्रतिरूप डमरू दल के साथ आगे बढ़ रहा था।
[ad_2]
Source link