तानाशाह किम जोंग उन करेंगे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात

[ad_1]

kim jong un

उत्तर कोरिया के नेता और तानाशाह किम जोंग उन रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं. खबरों की मानें तो किम जल्द रूस की यात्रा कर सकते हैं क्योंकि रूस यूक्रेन में अपने युद्ध में इस्तेमाल के लिए सैन्य उपकरण हासिल करने की कोशिश कर रहा है. एक अमेरिकी अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी है.

kim jong un photo

अधिकारी ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर कहा कि अमेरिका को उम्मीद है कि किम इस महीने के भीतर रूस की यात्रा करेंगे. अधिकारी ने कहा कि अमेरिका इस बात को लेकर निश्चित नहीं है कि बैठक कहां और किस जगह होगी लेकिन प्रशांत महासागर पर स्थित बंदरगाह शहर व्लादिवोस्तोक उत्तर कोरिया से अपनी सापेक्षिक दूरी के कारण बैठक का संभावित स्थान हो सकता है.

kim jong un with putin

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एड्रीन वाटसन ने कहा है कि रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोईगु ने पिछले महीने उत्तर कोरिया की यात्रा की थी और उसे रूस को गोलाबारूद बेचने के लिए मनाने की कोशिश की थी.

किम जोंग उन और व्लादिमीर पुतिन

वाटसन ने कहा कि हमें सूचना मिली है कि किम जोंग उन संभवत: इन चर्चाओं को जारी रख सकते हैं जिसमें रूस में नेता स्तर की राजनयिक भागीदारी भी शामिल होगी.

किम जोंग उन

उन्होंने कहा कि अमेरिका उत्तर कोरिया से आग्रह करता है कि वह ‘‘रूस के साथ अपनी हथियार वार्ता बंद कर दे और प्योंगयांग द्वारा रूस को हथियार न देने या न बेचने की सार्वजनिक प्रतिबद्धताओं का पालन करे.’’ शोईगु ने सोमवार को कहा कि दोनों देश संयुक्त युद्ध अभ्यास कर सकते हैं. ‘न्यूयार्क टाइम्स’ ने सबसे पहले खबर दी थी कि किम इस महीने रूस में पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *