[ad_1]

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : amar ujala
विस्तार
दूसरे जिले में हत्या की वारदात कर शहर की सीमा में शव फेंककर पुलिस को जांच से भटकाने की कोशिश अब कामयाब नहीं होगी। बीते दिनों एम्स इलाके में हाईवे पर मिले महिला के शव की शिनाख्त नहीं होने के बाद अब एसपी सिटी ने शहर की तीन इंट्री प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का प्लान तैयार किया है। ये कैमरे नाइट विजन मोड वाले होंगे, ताकि अपराधियों की पहचान करने में आसानी हो।
पुलिस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। गोरखपुर- कुशीनगर फोरलेन पर कोनी, शहर में देवरिया से आने वाले हाईवे पर रामनगर कड़जहां और गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर बाघागाड़ा के पास कैमरे लगाने के लिए स्थान चिह्नित किया गया है। कैमरे लग जाने से अपराध करने वालों और उनकी गाड़ियों को पता लगाना पुलिस के लिए आसान हो जाएगा।
मंगलवार को एम्स इलाके के कोनी के पास हाईवे पर एक महिला की हत्या कर फेंकी गई लाश मिली थी। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि कहीं और हत्या करने के बाद शव को फेंककर बदमाश फरार हो गए। पुलिस इसकी जांच में जुटी है और आसपास के जिलों से भी ऐसी महिलाओं के बारे में जानकारी मांगी गई है जो लापता हों। अभी पुलिस को ऐसा कोई सुराग नहीं मिल सका है, जिससे महिला की पहचान करके घटना का पर्दाफाश किया जा सके।
इसे भी पढ़ें: मोहद्दीपुर-पैडलेगंज में रिंग रोड बन जाने से मिलेगी जाम से राहत, मिलेंगी ये सुविधाएं
[ad_2]
Source link