[ad_1]

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर करके शुभ और अशुभ योग का निर्माण करते हैं, जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर पड़ता है. ग्रहों के राजा सूर्य देव ने तुला राशि में प्रवेश कर लिया है, जहां पहले से ही मंगल और केतु ग्रह विराजमान है.

सूर्य के गोचर के बाद तुला राशि में महाविनाशकारी विस्फोटक योग बना है, जिससे देश- विदेश में युद्ध के हालात बनेंगे. वहीं आग लगना, रोड एक्सीडेंट होने जैसी घटना बढ़ेंगी. सूर्य देव के पीड़ित होने से हार्ट के रोगी बढ़ेंगे.

इस योग के बनने से कुछ राशियों के जातकों को सावधान रहना चाहिए. क्योंकि इनको इस समय धनहानि के योग बन रहे हैं. इसके साथ ही इनकी इस समय सेहत भी खराब हो सकती है.

मेष राशि
महाविनाशकारी विस्फोटक योग का बनना मेष राशि के जातकों को नुकसानदायक साबित हो सकता है. यह योग आपकी राशि से सप्तम भाव पर बन रही है, इसलिए इस समय आपके जीवनसाथी की सेहत खराब हो सकती है. जीवनसाथी को हार्ट से संबंधित परेशानी होगी. दुर्घटना, चोट लग सकती है.

तुला राशि
तुला राशि में महाविनाशकारी विस्फोटक योग का बनना आपके लिए अशुभ साबित होगा, इस समय आपके जीवनसाथी की सेहत खराब हो सकती है. इसके साथ ही दांपत्य जीवन में कलह रह सकती है. वहीं धनहानि होगी. पार्टनरशिप के काम में हानि हो सकती है. इस समय किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है. वहीं इस समय वाहन सावधानी से चलाए, क्योंकि दुर्घटना के योग हैं.

मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोगों के लिए महाविनाशकारी विस्फोटक योग का बनना हानिकारक साबित होगा, क्योंकि यह योग आपकी राशि से पंचम भाव में बन रही है. इसलिए इस समय आपको संतान की तरफ से कष्ट मिलेगा. इसके साथ ही जो महिलाएं गर्भवती हैं, उनका गर्भपात या बड़ी परेशानी होने का योग है. इसके साथ ही धन हानि भी होगी.
[ad_2]
Source link