तेंदुए ने बनाया बच्ची को निवाला: घर के बाहर खेल रही थी मासूम, जंगली जानवर दबोच ले गया; खेत में मिला अधखाया शव

[ad_1]

Leopard killed seven year old girl in Lakhimpur Kheri

तेंदुआ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लखीमपुर खीरी के शारदानगर क्षेत्र में रक्षाबंधन पर परिवार के साथ ननिहाल आई सात वर्षीय बच्ची को तेंदुए ने मार डाला। शनिवार को उसका शव अधखाया गन्ने के खेत में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीएफओ संजय विस्वाल ने परिजन को दस हजार रुपये की तात्कालिक सहायता दी है। मामला दक्षिण खीरी के वन रेंज शारदा नगर के मंझरा गौढ़ी गांव का है।

शारदानगर थाना क्षेत्र के मुकुंदा गांव निवासी राजेश कुमार पत्नी रेनू देवी और बच्चों के साथ बृहस्पतिवार को रक्षाबंधन पर्व पर मंझरा गौढ़ी गांव निवासी राम कुमार के घर ससुराल गए थे। बच्चों को ननिहाल में छोड़ राजेश घर वापस चला गया था। शुक्रवार देर शाम राजेश की सात साल की पुत्री रिमझिम घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी। परिजनों के मुताबिक इस बीच उसे प्यास लगी। वह अकेले नल पर पानी पीने चली गई। आशंका है कि उसी दौरान तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। बच्ची की चीख सुन परिजन उसकी तरफ भागे। तब तक जानवर उसे उठाकर गन्ने के खेत में भाग गया। 

ये भी पढ़ें- UP: आमिर ने अमित बन युवती से किया निकाह, ससुर ने कहा- तुम्हें बहू नहीं बीवी बनाकर रखूंगा; विरोध पर पीटा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *