तेजी से बढ़ रहा आई फ्लू का खतरा: BHU के डॉक्टर बोले- ’27 साल बाद लौटा संक्रमण’, ये हैं लक्षण व बचाव के तरीके

[ad_1]

कंजेक्टिवाइटिस (आई फ्लू

कंजेक्टिवाइटिस (आई फ्लू
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

बारिश और ओलावृष्टि के बाद शहर में कंजेक्टिवाइटिस (आई फ्लू) का संक्रमण तेजी से बढ़ा है।रोजाना ओपीडी में मरीज आ रहे हैं। इससे डॉक्टर चिंतित हैं। बीएचयू में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.राजेंद्र प्रकाश मौर्य का कहना है कि ऐसी समस्या 27 वर्ष पहले हुई थी। तब प्रकोप सा लग रहा था। जिस व्यक्ति में यह समस्या होती है, वह तीन लोगों को संक्रमित कर सकता है। सतर्कता व बचाव ही संक्रमण से बचाएगा। लापरवाही हुई तो संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं।

ओपीडी में बढ़े मरीज

मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा: नेत्र रोग विभाग की ओपीडी में रोजाना 100 मरीज आ रहे हैं। इनमें से दस आंखों में संक्रमण से परेशान हैं। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. वीएस त्रिपाठी ने बताया कि मौसम में बदलाव से दिक्कत बढ़ी है। आंखों में दर्द, खुजली, लालीपन व कीच आने की समस्या है। आंखों को रगड़ने से बचना चाहिए। आंखें को बार-बार पानी से धुलते रहें। काला चश्मा लगाकर ही बाहर निकलना है। इससे संक्रमण तेजी से नहीं बढ़ेगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *