‘थर्ड जेंडर’ की लव स्टोरी: युवक से अफेयर और मारपीट बनी चर्चा, बोला- रुपया भी दिया, फिर भी पीटता है

[ad_1]

Third genders affair and fight with a young man in Auraiya became a discussion

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र में युवक और थर्ड जेंडर की लव स्टोरी काफी चर्चा में है। इसका कारण है, दोनों के बीच अफेयर और मारपीट। मामले में थर्ड जेंडर ने युवक पर मारपीट का आरोप लगाते हुए दिबियापुर थाने में शिकायती पत्र दिया।

उसने आरोप लगाया कि युवक का उसके साथ अफेयर चल रहा है। पीड़ित ने काफी रुपया भी दिया, लेकिन अब मारपीट करता है। हालांकि शनिवार देर शाम दोनों पक्षों में समझौता हो गया। दिबियापुर के एक मुहल्ला निवासी थर्ड जेंडर ने दिबियापुर थाने में शिकायती पत्र दिया।

इसमें बताया कि शुक्रवार की रात एक युवक ने उसके साथ जमकर मारपीट की। आरोप लगाया कि युवक का उससे सात माह से अफेयर चल रहा है। धीरे-धीरे लगभग चार लाख रुपया भी युवक ने उससे ले लिया है। आरोप लगाया कि अब युवक पीड़ित से छुटकारा चाहता है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *