[ad_1]

Etawah Road Accident
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इटावा के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना इलाके में आगरा-कानपुर हाईवे पर सवारी वाहन के इंतजार में खड़े एक ही परिवार के पांच लोगों को डीसीएम ने कुचल दिया। हादसे में मासूम बालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं व दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां तीन की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अशोक नगर निवासी रोशनी पत्नी मुफीस औरैया जिले के राजपुर अपने भाई अनीस के घर परिवार के साथ जा रही थीं।
रविवार दोपहर करीब 12 बजे औरैया जाने के लिए नेशनल हाईवे पर नवीन मंडी जाने वाले कट पर सवारी वाहन का इंतजार कर रही रोशनी उसके दो पुत्र असद (8), आहद (7), भतीजा आहिल (8) और उसकी मां शकीला पत्नी (55) बाबू खां निवासी अंबेडकर नगर कोतवाली भिंड मध्य प्रदेश को जसवंतनगर की ओर से आ रहे डीसीएम ने टक्कर मार दी।
वजनदार सीमेंट के पाइप से लादे डीसीएम असद के ऊपर चढ़ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। वहां से हालत गंभीर होने पर शकीला, आहद व आहिल को डॉक्टर ने सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हादसे की जानकारी पर जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। चालक डीसीएम छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डीसीएम कब्जे में लेकर थाने पर खड़ा कराया।
[ad_2]
Source link