[ad_1]

घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के गाजीपुर जिले के नंदगंज क्षेत्र में शुक्रवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। धरवा गैस एजेंसी के पास पिकअप की टक्कर से अनियंत्रित बाइक निजी बस की चपेट में आ गई। इससे बाइक सवार एक ही गांव के तीन लोगों की मौत हो गई। एक झटके में तीन जिंदगियां खत्म होने की सूचना से गांव में कोहराम मच गया। पीड़ित परिजनों का रो-कर बुरा हाल हो गया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज निवासी राहुल बिंद (22), गोविंदा (23) और पारस बिंद (24) एक बाइक से सोहराब बाबा के दर्शन करने आए थे। यहां से वापस महराजगंज जा रहे थे। धरवा गैस एजेंसी के पास पिकअप को ओवरटेक करने की कोशिश की। उसी दौरान सामने से निजी बस आ गई।
एक की मौके पर मौत, दो ने रास्ते में तोड़ा दम
दोनों गाड़ियों के बीच से निकलने की कोशिश में बाइक पिकअप से टकरा कर अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही तेज रफ्तार बस के नीचे घुस गई। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक पिकअप लेकर फरार हो गया, जबकि बस छोड़कर चालक फरार हो गया। लोगों ने जानकारी पुलिस को दी। लेकिन, तब तक राहुल की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: तीन लड़कियों के साथ बैठे किशोर ने तालाब में कूद कर जान दी, प्रेमिका से विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदम
[ad_2]
Source link