[ad_1]

बिजली के खंभे पर लटका लाइनमैन का शव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के बिथरी चैनपुर इलाके में शुक्रवार को हाइटेंशन विद्युत लाइन का टूटा हुआ तार ठीक करते समय करंट से संविदा कर्मी की मौत हो गई। उसका शव करीब चार घंटे तक खंभे पर ही लटका रहा। मौके पर परिजन ने हंगामा किया। अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका।
नवदिया देहात जब्ती निवासी संविदाकर्मी शेर सिंह (50) शुक्रवार को रसुइया में बने एफसीआई गोदाम के पास टूटी हुई लाइन को ठीक करने के लिए शटडाउन लेकर खंभे पर चढ़ा। इस दौरान बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई। करंट लगते ही कर्मचारी की मौत हो गई। उसका शव सेफ्टी बेल्ट के सहारे खंभे पर लटक गया।
ये भी पढ़ें- Bareilly: कंडक्टर ने मजदूर को चलती बस से फेंका, पहिये से कुचलकर मौत; रोजी-रोटी के लिए जा रहा था जयपुर
परिजनों ने नहीं उतारने दिया शव
बिजली अभियंताओं ने जेसीबी मंगाई लेकिन परिजन ने तत्काल शव को उतारने से इनकार कर दिया। बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते जमकर हंगामा किया। बेटे मनोज का आरोप था कि लाइनमैन राजीव पाठक ने रंजिशन आपूर्ति चालू कराई। इससे उनके पिता की जान गई। हंगामे के दौरान शव लटका रहा।
काफी देर बाद पहुंचे एसडीओ सतीश जायसवाल, तहसीलदार अभिषेक तिवारी और बिथरी के इंस्पेक्टर ने परिजनों को समझाकर शव उतरवाया। पोस्टमार्टम के लिए भेजा। खबर लिखे जाने तक परिजन ने कोई तहरीर नहीं दी है।
[ad_2]
Source link