दवा कारोबारी से मारपीट: पुलिस ने पार्षद के घर दी दबिश…मां बेहोश, पिता से कहा- कल बुलडोजर भी आ सकता है

[ad_1]

Assault with drug dealer, Police raided councillors house, Mother unconscious, told Bulldozer can also come to

बेहोश मां और अन्य परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कानपुर में दवा करोबारी अमोल भाटिया और भाजपा पार्षद पति अंकित शुक्ला के बीच हुआ मारपीट का मामला मूल पकड़ता जा रहा है। मामले में गुरुवार सुबह रायपुरवा पुलिस ने पार्षद के घर पर दबिश दी। पुलिस ने अंकित शुक्ला के पिता से कहा कि पार्षद और उनके पति कहां पर हैं…बता दीजिए।

नहीं, तो पुलिस ने अभी दोनों को पकड़ने के लिए 25-25 हजार का इनाम रखा है। नहीं बताने पर यह राशि और बढ़ा दी जाएगी। यह भी कहा कि नहीं बताएंगे, तो कल बुल्डोजर भी घर पर आ जाएगा। बताया जा रहा है कि पुलिस की इन सब बातों को सुनने के बाद अंकित शुक्ला की मां को चक्कर आ गया और वो बेहोश हो गईं।

बता दें कि शनिवार देर रात कार को ओवरटेक करने को लेकर भाजपा पार्षद सौम्या शुक्ला, उनके पति अंकित शुक्ला का हैलट के सामने परफेक्ट सर्जिकल के मालिक अमोल दीप सिंह भाटिया से विवाद हो गया था। दोनों पक्षों में बीच सड़क पर जमकर लात घूंसे चले।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *