[ad_1]

चिता को लगा दी आग (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में दहेजलोभियों ने बहू को जिंदा जलाकर मार दिया। इसके बाद मायके से विधवा मां के आने के पहले ही उसे चिता पर भी जला दिया। सूचना मिलने पर विधवा मां बहदवाश हालत में चितास्थल पहुंची। लेकिन, वह अंतिम बार बेटी का चेहरा भी नहीं देख सकी। इससे पहले ही उसे जलाया जा चुका था। बेटी की चिता देखकर वह चीखती रही। लेकिन, अब तो बस राख बची थी। उसकी चीख सुनने वाला कोई नहीं था।
मामला अछनेरा थाना क्षेत्र के गोबरा गांव का है। यहां सोमवार को एक विवाहिता की जलने से मौत हो गई। ससुराल के लोगों ने गुपचुप तरीके से उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। राजस्थान के भरतपुर जिले के रूपवास थाना क्षेत्र के बिलोच गांव निवासी कमलेश ने पुलिस को तहरीर दी।
मायके से पैसा मांगने का बनाते थे दवाब
उसने बताया कि उसने बेटी लक्ष्मी की शादी अछनेरा थाना क्षेत्र के गोबरा गांव निवासी हेतू के साथ की थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक रहा। इसके बाद लक्ष्मी को ससुराल के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। उसे भूखा रखकर मायके से पैसे मांगने का दवाब बनाने लगे।
[ad_2]
Source link