दहेज ने ली विवाहिता की जान: ससुरालवालों के उत्पीड़न से तंग आकर खाया जहर, पति समेत छह लोगों पर मुकदमा

[ad_1]

woman commits suicide by consuming poison due to dowry harassment in Bareilly

कृति का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के फरीदपुर में एक विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। ससुरालवालों के उत्पीड़न से परेशान विवाहिता अपने मायके में रह रही थी। मायके वालों ने विवाहिता के पति समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर जांच शुरू कर दी है।

 

नगर के मोहल्ला फर्रखपुर निवासी अतुल अग्निहोत्री ने बताया कि उनकी बहन कृति अग्निहोत्री (28) फरीदपुर तहसील में लिपिक पद पर तैनात थी। उसकी शादी 20 फरवरी 2020 में सीतापुर के गांव सैतियापुर थाना पिसवां निवासी ऋषि अवस्थी से की थी। बहनोई मुरादाबाद के मूढ़ापांडे स्टेट बैंक में क्लर्क है।

कृति ने लोन लेकर ससुरालियों को दिया 

अतुल ने बताया कि शादी के बाद कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक चलता रहा। बाद में उनकी बहन को ससुरालवाले दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। ससुरालवालों की मांग पूरी करने के लिए कृति अग्निहोत्री ने आठ लाख रुपये पर्सनल लोन एवं आठ लाख रुपये गोल्ड लोन लेकर उन्हें दिया था।  

ये भी पढ़ें- महिला लेखपाल को जेल:  पहली बार में दिया गच्चा, फिर फिल्मी अंदाज में रिश्वत के साथ रंगेहाथ पकड़ी गई

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *