[ad_1]

हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेकर रवाना हुए दूल्हे राजा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आजकल कुछ लोग अपनी शादी को अलग बनाने के लिए कुछ विशेष तैयारी करते हैं। उत्तर प्रदेश के भदोही में ऐसी अनोखी शादी हुई है जिसकी चर्चा हर तरफ है। इस शादी में दूल्हा हेलीकॉप्टर से दुल्हन को विदा करके ले गया। दुल्हन की इस भव्य विदाई को देखने के लिए हुजूम उमड़ा। लोगों में हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी लेने की होड़ सी मची रही।
मौके पर मौजूद लोग कहते रहे कि वाह दामाद हो तो ऐसा। भदोही में गंगा तट पर स्थित सेमराध नाथ में यह शादी बीती रात हुई। शाही शादी के बाद विदाई भी शाही अंदाज में देखने को मिली। प्रयागराज के मांडा तहसील अन्तर्गत बेदौली गांव निवासी गुलाब सिंह के पुत्र साईं प्रताप सिंह की शादी सेमराध गांव निवासी सत्यप्रकाश मुन्ना की पुत्री अंशिका सिंह से तय थी।
दूल्हा-दुल्हन ने बाबा सेमराधनाथ का किया दर्शन
बुधवार शाम दुल्हा हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेने पहुंचा। गांव में बने हेलीपैड पर जब हेलीकॉप्टर उतरा तो ग्रामीणों की आश्चर्य से भरी निगाहें उधर घूम गईं। मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई।
[ad_2]
Source link