[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
वर्ष 2025 से पहले हाईवे पर वाहनों का बोझ कम हो जाएगा। जम्मू-पठानकोट के बीच रोजाना हाईवे पर दौड़ने वाले लगभग 32 हजार वाहनों में से लगभग 50 फीसदी वाहन दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेसवे पर दौड़ना शुरू कर देंगे। एक्सप्रेसवे के लिए जम्मू-कश्मीर की हद में तेजी से काम शुरू हो गया है। कई किलोमीटर तक खेतों को सपाट कर दिया गया है तो वहीं जद में आ रहे ढांचों को भी गिराने के काम में तेजी आ गई है।
दरअसल जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे से रोजाना 32 हजार वाहन गुजरते हैं। दिल्ली से वाया अमृतसर कटड़ा बनने वाले नेशनल एक्सप्रेस-5 प्रदेश को देश की राजधानी के साथ जोड़कर समय और पैसे दोनों की बचत करने वाला है। एक्सप्रेसवे के रास्ते वाहन मात्र छह घंटे में दिल्ली से कटड़ा तक का सफर तय कर सकेंगे। खास तौर पर श्री माता वैष्णो देवी दर्शनों के लिए आने वाले भक्तों के लिए यह एक्सप्रेसवे वरदान साबित होने वाला है। ट्रेन से भी कम समय में यात्री दिल्ली से कटड़ा की दूरी को तय कर सकेंगे।
नेशनल हाईवे प्राधिकरण की ओर से इस परियोजना में बाकायदा वे साइड एमिनिटी भी तैयार की जा रही हैं। कुल 60 मीटर चौड़े इस एक्सप्रेसवे में 10.5 मीटर का मीडियन (डिवाइडर) रहेगा। इसके अलावा 7.5 मीटर का कैरियजवे, तीन मीटर के पेव्ड शोल्डर, दो मीटर के अर्थन शोल्डर रहेंगे। इसके अलावा किनारों पर नाले का भी प्रावधान है, ताकि एक्सप्रेसवे पर पानी की निकासी हो सके। कीड़ियां गंडियाल इलाके में हालिया बने पुल के नजदीक एक ओर पुल के लिए भी सर्वे जारी है।
बाकायदा निर्माण कंपनियों ने अपने निर्माण सामग्री के मिक्सर प्लांट भी स्थापित कर दिए हैं। कठुआ जिले की हद में हो रहे कार्यों को मेघा इंफ्रा और विश्व समुद्रा इंजीनियरिंग कंपनियां अंजाम दे रही हैं। जिले में कुल 43.4 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस वे में विश्व समुद्रा इंजीनियरिंग के पास हीरानगर के पुलिस थाने से लेकर रिंग रोड जम्मू तक कुल लगभग 35 किलोमीटर तक का काम अंजाम दिया जा रहा है। इसी तरह से दसूआ से हीरानगर तक का काम मेघा इंफ्रा के पास है। कंपनियों की मशीनरी दिन और रात काम में जुटी हुई हैं।
नेशनल हाईवे प्राधिकरण जम्मू, परियोजना निदेशक वाईपीएस जादोन ने बताया कि दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेस वे का काम अगले दो वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए तेजी से काम शुरू कर दिया गया है। ठेकेदारों को काम तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
[ad_2]
Source link