दिल्ली में दिल दहलाने वाली वारदात: सो रही पत्नी और बेटा-बेटी पर किया हमला, महिला की मौत, बच्चों की हालत गंभीर

[ad_1]

Man attacks wife and children with axe in Delhi s Nebsarai woman dies

crime demo, Arrested demo
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

दक्षिण दिल्ली के नेबसराय इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें बुजुर्ग प्रॉपर्टी डीलर ने कुल्हाडी से वार पत्नी की गर्दन काट दी और बेटी व बीमार बेटे को लहुलूहान कर दिया। पत्नी सुमन की मौके पर ही मौत हो गई। बेटा शशांक(28) और बेटी देविका(32) को एम्स में भर्ती कराया गया है। शशांक का एम्स में ऑपरेशन किया जा रहा था। आरोपी प्रापर्टी डीलर विजयवीर(60) ने तीनों पर सोते हुए गुरुवार सुबह छह बजे कुल्हाडी से हमला किया था और तीनों की गर्दन पर वार किए थे। बताया जा रहा है कि आरोपी की एक हाथ की नस भी कट गई। नेबसराय थाना पुलिस की फुर्ती के चलते देविका व शशांक की जान बच गई।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *