[ad_1]

crime demo, Arrested demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
दक्षिण दिल्ली के नेबसराय इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें बुजुर्ग प्रॉपर्टी डीलर ने कुल्हाडी से वार पत्नी की गर्दन काट दी और बेटी व बीमार बेटे को लहुलूहान कर दिया। पत्नी सुमन की मौके पर ही मौत हो गई। बेटा शशांक(28) और बेटी देविका(32) को एम्स में भर्ती कराया गया है। शशांक का एम्स में ऑपरेशन किया जा रहा था। आरोपी प्रापर्टी डीलर विजयवीर(60) ने तीनों पर सोते हुए गुरुवार सुबह छह बजे कुल्हाडी से हमला किया था और तीनों की गर्दन पर वार किए थे। बताया जा रहा है कि आरोपी की एक हाथ की नस भी कट गई। नेबसराय थाना पुलिस की फुर्ती के चलते देविका व शशांक की जान बच गई।
[ad_2]
Source link