दिल्ली मेट्रो: यात्री एप से जल्द कर सकेंगे ई शॉपिंग, सफर के दौरान कर सकेंगे खरीदारी, कैब, ऑटो की भी होगी बुकिंग

[ad_1]

दिल्ली मेट्रो (फाइल)

दिल्ली मेट्रो (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

दिल्ली मेट्रो जल्द ही अपने यात्रियों के लिए देश का पहला वर्चुअल शॉपिंग एप शुरू करेगा। अब मेट्रो में सफर के दौरान ही यात्री अपने रोजमर्रा के जरूरी सामान(किराना) के लिए ऑर्डर कर सकेंगे। गंतव्य स्टेशन पर घर तक पहुंचने के लिए भी एप से ऑटो, बस या कैब की बुकिंग की जा सकेंगी। इसके साथ- साथ यात्रियों के लिए अपनी जरूरी सामान सुरक्षित रखने के लिए चुनिंदा स्टेशनों में डिजिटल लॉकर भी होगा। 

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(डीएमआरसी)ने एक विशेष एप मोमेंटम-2.0 डिज़ाइन किया है। एप से मेट्रो स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज कर खरीदारी के लिए स्मार्ट भुगतान करने की भी सुविधा होगी। एप से लास्ट माइल कनेक्टिविटी, खरीदारी के लिए वर्चुअल स्टोर और मेट्रो स्टेशनों पर डिजिटल लॉकर तक बेहतर पहुंच की सुविधा प्रदान की जाएगी। एप के तैयार होने के बाद अग्रणी कंपनियों से बातचीत के बाद इसे अगले कुछ महीने में लॉन्च किया जाएगा। इससे यात्रियों को सफर के दौरान ही खरीदारी का मौका मिलेगा। इससे समय की बचत के साथ ही जरूरी सामान यात्रियों के स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही तैयार रहेगा।

अंतिम छोर तक पहुंचने की सुविधा

मेट्रो स्टेशनों से एप के जरिये बाइक, ई-रिक्शा, कैब और फीडर बसों की समय सारिणी के अलावा डीटीसी बसों और क्लस्टर बसों की बुकिंग की भी सुविधा होगी। इससे यात्रियों को अपने जरूरी सामान खरीदकर घर तक पहुंचने के लिए विभिन्न परिवहन विकल्पों में जरूरत के मुताबिक इस्तेमाल कर सकेंगे।

ई शॉपिंग की होगी सुविधा

एप में सामानों की एक विस्तृत श्रृंखला चुनने के साथ ही ई-शॉपिंग का भी विकल्प होगा। यह अनोखा ब्रिक एंड क्लिक स्टोर अनुभव यात्रियों को मेट्रो स्टेशनों पर किराने का सामान सहित जरूरी वस्तुओं की खरीदारी की सुविधा प्रदान करेगा। चयनित ब्रांड के अपने उत्पाद और सेवाएं एप में प्रदर्शित की जाएंगी। मेट्रो के लिए इंतजार करने के दौरान भी यात्री अपने पसंदीदा सामान की क्यूआर कोड से खरीदारी कर सकेंगे। इन वर्चुअल स्टोर पर इमर्सिव और ऑफर किए जाने वाले सामान डिजिटल और फिजिकल शॉपिंग के अंतर को पाट देंगे।

स्मार्ट शॉपर्स के लिए डिजिटल लॉकर

चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर स्मार्ट बॉक्स पर डिजिटल लॉकर भी तैयार किया जा रहा है। एप से ऑर्डर किए गए सामान को यहां सुरक्षित रख सकते हैं। गंतव्य स्टेशन पर पहुंच कर अपने ऑर्डर को ले सकते हैं। स्मार्ट बॉक्स में आपके वस्तुओं और उत्पादों को सुरक्षित और तकनीकी तौर पर हिफाजत के साथ रखा जाएगा। इससे यात्रियों को समय की बचत होगी, लेकिन स्मार्ट बॉक्स के उपयोग के लिए यात्रियों को भुगतान करना पड़ेगा।

बीमा, बिजली सहित दूसरे बिलों का कर सकेंगे भुगतान

इस एप के जरिये यात्री अपने स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज कर सकेंगे। एप के जरिये बीमा, बिजली, गैस भुगतान या फास्ट टैग रिचार्ज सहित कई और जरूरी सेवाओं के लिए ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे। एप पर मेट्रो स्टेशनों पर मौजूद गेट, लिफ्ट, एस्केलेटर, प्लेटफॉर्म, मेट्रो का समय, कोच में जगह और स्थान की उपलब्धता सहित कई और अहम जानकारियां होंगी। यात्रियों को मेट्रो से बाहर निकलने से पहले बाइक या कैब गंतव्य स्टेशन के बाहर तैयार होंगे। स्टेशनों पर दुकान, आउटलेट्स, कियॉस्क और एटीएम की भी जानकारी मिल सकेगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *