दिल्ली से आ रही थी ट्रेन: फोन कर बोला, बिहार संपर्क क्रांति में बम है…बचा सको तो बचा लो

[ad_1]

fake information about bomb in Bihar Sampark Kranti train coming from Delhi

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : Shutterstock

विस्तार


दिल्ली से आ रही बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। बस्ती कंट्रोल रूम में एक फोन आया और बोला कि ट्रेन में बम है, बचा सकते हो तो बचा लो। इसके बाद सनसनी फैल गई। ट्रेन के आने से पहले पुलिस, बम स्क्वॉयड, डॉग स्क्वॉयड, एंबुलेंस और फॉयर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।

रात 12.50 बजे ट्रेन के प्लेटफार्म नंबर- 2 पर पहुंचते ही पूरे ट्रेन के चप्पे-चप्पे की चेकिंग की गई। लेकिन, हर बार की तरह इस बार भी चेकिंग के बाद यह सूचना झूठी निकली। फिलहाल, इंस्पेक्टर आरपीएफ दशरथ प्रसाद की तहरीर पर जीआरपी पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। खबर है कि जिस नंबर से फोन आया था, वह बंद है।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को जीआरपी बस्ती कंट्रोल रूम में मोबाइल नंबर 8130861131 से एक कॉल आई। फोन करने वाले ने बिना अपना नाम-पता बताए, पुलिस को धमकी दी कि बिहार संपर्क क्रांति में बम है। जो कभी भी ब्लास्ट हो सकता है। बचा सको तो बचा लो। इसके बाद उसने फोन काट दिया। बस्ती कंट्रोल कंट्रोल ने तत्काल इसकी सूचना गोरखपुर जीआरपी और अफसरों को दी।

इसे भी पढ़ें: रेलवे अफसर को पकड़वाने वाला प्रणव भी दागी… डॉक्टर के करीब जाकर किया ये गलत काम, दरोगा ने दिया था साथ

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *