दिल दहला देने वाली घटना: बैग में फिर मिली नवजात बच्ची, तीन दिन पहले बीएचयू परिसर में भी फेंकी गई थी नवजात

[ad_1]

Newborn baby found again in a bag, three days ago the newborn was also thrown in the BHU campus.

नवजात
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में तीन दिन की बच्ची को फेंकने के मामले में अभी जांच चल ही रही है कि एक और दिल दहला देने वाली घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया। माधोपुर तिराहे के पास बैग में एक नवजात बच्ची मिली है। बताया जा रहा है कि नवजात बच्ची को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। इस घटना से एक फिर वाराणसी में हड़कंप मच गया है। 

बता दें कि नवरात्र से एक दिन पहले ही बीएचयू अस्पताल परिसर में तीन दिन की नवजात को फेंक दिया गया था। निष्ठुर मां-बाप ने जिगर के टुकड़े को टिनशेड के नीचे कुर्सी पर रखा और चलते बने। वह तीन घंटे तक पड़ी रही। सफाई कर्मी शहनाज की निगाह पड़ी तो उसने मासूम को कलेजे से लगा लिया। भूख से तड़प रही बच्ची को खरीदकर दूध पिलाया और डॉक्टरों के पास ले गई।  मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची और छानबीन की है।  

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *