दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के लिए थाली में होनी चाहिए ये खास चीजें, इनके बिना पूजा रह जाएगी अधूरी

[ad_1]

Diwali Puja Samagri List

थाली में कुछ खास चीजें जरूरी

दिवाली पर लक्ष्मी जी की पूजा के लिए थाली में कुछ खास चीजें जरूर होनी चाहिए, जिनके बिना माता लक्ष्मी की पूजा पूरी नहीं होती है. लक्ष्मी जी की पूजन सामग्री में जितनी चीजें रखें सब कम ही होती है.

Diwali Puja Samagri List

माता लक्ष्मी जी के साथ गणेश जी की करें पूजा

लक्ष्मी जी की पूजा के लिए अक्षत, कुमकुम, चंदन और दीपक जैसी और भी चीजें हैं, जो न हो तो पूजा का पूरा फल नहीं मिल पाता है. लक्ष्मी जी की पूजा से पहले भगवान गणेश, विष्णु और देवि सरस्वती जी सहित अन्य देवि-देवताओं की भी पूजा की जाती है.

Diwali Puja Samagri List

दिवाली पर पूजा की थाली में होनी चाहिए ये खास चीजें

रोली, चावल, पान ,कुमकुम, धूप या अगरबत्ती, इलाइची, लोंग, सुपारी, कपूर, कलश, माला, मिट्टी तथा तांबे के दीपक, कलावा, नारियल, शहद.

Diwali Puja Samagri List

दिवाली पूजा सामग्री

दही, गंगाजल, गुड़, धनिया, फल, फूल, जौ ,गेहूं, चन्दन, सिन्दूर, घी, पंचामृत, शंख, चांदी का सिक्का, दूध, सूखा मेवे, यज्ञोपवीत (जनेऊ).

Diwali Puja Samagri List

दिवाली पूजा सामग्री

सफेद नए कपड़े, चोकी, खील ,बताशे, मिठाई, थाली, आसन, लक्ष्मी, सरस्वती व गणेश जी का चित्र या प्रतिमा.

Diwali Puja Vidhi Samagri List

पूजा विधि

  • दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और गणेश जी के पूजन के लिए सबसे पहले आप पूजा स्थान को साफ करें.

  • चौकी पर लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाएं और लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति स्थापित करें.

Diwali Puja Vidhi Samagri List

पूजा विधि

  • इनके साथ भगवान कुबेर, मां सरस्वती और कलश की भी स्थापना करनी चाहिए.

  • पूजा स्थान पर गंगाजल छिड़कें और चौकी पर भी थोड़ा गंगाजल डालें.

Diwali Puja Vidhi Samagri List

पूजा विधि

  • सर्वप्रथम आपको गणेश जी के मंत्रों का जाप और पूजन करना चाहिए.

  • माता लक्ष्मी का पूजन भगवान गणपति के साथ करें.

Diwali Puja Vidhi Samagri List

पूजा विधि

  • माता लक्ष्मी को लाल सिंदूर का तिलक लगाएं और मां लक्ष्मी के श्री सूक्त मंत्र का पाठ करें.

  • माता लक्ष्मी जी के साथ धन कुबेर और मां सरस्वती का पूजन करें.

Diwali Puja Vidhi Samagri List

पूजा विधि

  • लक्ष्मी और गणेश जी का विधि विधान से पूजन करने के बाद मां काली का पूजन भी रात्रि में किया जाता है.

  • पूजन के बाद माता लक्ष्मी और गणेश जी की आरती करें और भोग अर्पित करें.

Diwali Puja Vidhi Samagri List

पूजा विधि

  • आरती के आबाद भोग परिवार जनों में वितरित करें.

  • लक्ष्मी और गणेश जी के पूजन के बाद दीये प्रज्वलित करें.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *