दिवाली पर 27 साल बाद लगेगा सूर्य ग्रहण, बिहार में कब से दिखाई देगा ग्रहण, जानें कब होगी गोवर्धन पूजा

[ad_1]

पटना. इस साल दीपावली पर सूर्य ग्रहण का साया पड़ रहा है. 24 अक्टूबर को दीपावली है. इसके अगले दिन 25 को साल का अंतिम सूर्य ग्रहण लगेगा. सबसे बड़ी बात यह है कि यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखायी देगा और 12 घंटे पूर्व यानी दीपावली की मध्य रात्रि में सूतक का प्रभाव शुरू हो जायेगा. इसलिए लोग सूतक लगने से पहले अपने प्रतिष्ठान व घरों में महालक्ष्मी पूजा कर लेना चाहिए हैं. सूर्य ग्रहण की वजह से ही दीपावली के अगले दिन होने वाली गोवर्धन पूजा इस बार 25 को नहीं होकर 26 अक्तूबर को होगी. (Govardhan Puja 2022) सूर्य ग्रहण तकरीबन 40 मिनट तक रहेगा. यह एक आंशिक सूर्य ग्रहण है. भारतीय समय के अनुसार, यह सूर्य ग्रहण 4 बजकर 42 मिनट से शाम 5 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. ऐसी ही स्थिति 27 साल पूर्व 1995 में बनी थी.गोवर्धन पूजा प्रातः काल सुबह 06 बजकर 29 मिनट से सुबह 08 बजकर 43 मिनट तक होगी.

1995 में भी दीपावली के दिन लगा था सूर्य ग्रहण

सूर्य ग्रहण तकरीबन 40 मिनट तक रहेगा. यह एक आंशिक सूर्य ग्रहण है. भारतीय समय के अनुसार, यह सूर्य ग्रहण 4 बजकर 42 मिनट से शाम 5 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. ऐसी ही स्थिति 27 साल पूर्व 1995 में बनी थी, जब दीपावली के अवसर पर ही सूर्य ग्रहण लगा था. यह आंशिक सूर्य ग्रहण मुख्य रूप से यूरोप, उत्तर-पूर्वी अफ्रीका और पश्चिम एशिया के कुछ हिस्सों से दिखायी देगा. भारत में ग्रहण नई दिल्ली, गुजरात, उत्तराखंड, लेह, जम्मू श्रीनगर, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई, उज्जैन, वाराणसी, मथुरा और पटना में दिखायी देगा.

ग्रहण के कारण मंदिर भी रहेंगे बंद

ग्रहण का सूतक काल शुरू होने से पहले मंदिरों का पट बंद रहेगा. बस्ती पंचायत स्थित बिहार के सबसे ऊंचे दुर्गा मंदिर का पट दीपावली के मध्य रात से बंद रहेगा. 25 अक्तूबर को शाम 5 बजकर 30 मिनट के बाद मंदिर का पट पुनः श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जायेगा. कार्तिक माह की अमावस्या तिथि 24 और 25 दोनों दिन पड़ रही है.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

मो. 8080426594/9545290847

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *