दुस्साहस: स्कूटी सवार महिला पर बदमाशों ने बोला हमला, पर्स छीनती ही फिसलकर गिरी; हो गई घायल

[ad_1]

Miscreants attacked a woman riding a scooter slipped and fell while snatching her purse got injured

अस्पताल में पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वृंदावन थाना क्षेत्र के वृंदावन-मथुरा मार्ग पर वात्सल्य ग्राम के पास सोमवार शाम बाइक सवार शातिर लुटेरों ने स्कूटी सवार महिला से पर्स लूट लिया। महिला स्कूटी सहित सड़क पर गिर गई। साथ में उसका बेटा भी था। दोनों घायल हो गए। पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, देर रात तक अपराधियों की तलाश जारी रही।

बैरागपुरा की गली नंबर तीन निवासी पूजा त्यागी बेटे के साथ स्कूटी से मथुरा की ओर जा रही थी। अद्धा पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर पीछे से एक तेज रफ्तार बाइक पर लुटेरे आए। पूजा त्यागी के अनुसार उन्होंने कंधे पर लटके बैग छीनने की कोशिश की। यह देख वह हड़बड़ा गईं और स्कूटी गिर गईं। जमीन पर गिरने के बाद लुटेरे आए और बैग छीनकर भाग गए। बैग में पैसों भरा पर्स, मोबाइल रखा था। कुछ देर चीख पुकार के बाद वह बेहोश हो गईं।

इसी दौरान वहां से गुजर रहे आदित्य नाम के एक राहगीर ने सड़क पर पड़े मां-बेटे की मदद की। उनको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को सूचना दी। आदित्य ने पुलिस को बताया कि लुटेरे जब वारदात को अंजाम दे रहे थे। तब वह घटना स्थल से कुछ दूरी पर थे। जब तक वह घटनास्थल पर पहुंचे। अपराधी भाग गए थे। एसपी सिटी डाॅ. अरविंद कुमार ने बताया कि वृंदावन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। अपराधियों की तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। जल्द अपराधी गिरफ्त में होंगे।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *