देवघर में लकड़ी मिल में लगी आग, कड़ी मशक्कत से पाया काबू, करीब 14 लाख का नुकसान

[ad_1]

देवघर/जसीडीह: झारखंड के देवघर जिले के जसीडीह के आरोग्य भवन के बगल में स्थित राय वुड वर्क्स नामक लकड़ी मिल में अचानक आग लग गयी. घटना में लकड़ी मिल की मशीन समेत पूरा फांडेशन, शेड आदि जल गये. मिल मालिक मुन्ना कुमार राय ने करीब 14 लाख रुपये की क्षति का दावा किया गया है. घटना की सूचना पाकर चार दमकल के साथ अग्निशमन विभाग के कर्मी आग बुझाने पहुंचे. बुधवार रात करीब दो बजे से आग बुझाना शुरू किया गया और करीब आठ घंटे में ऑपरेशन पूरा हुआ. सुबह 10 बजे लकड़ी मिल की आग अग्निशमन विभाग के कर्मियों द्वारा पूरी तरह से बुझायी जा सकी.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग
लकड़ी मिल में लगी आग बुझाने में अग्निशमन विभाग को करीब 15 दमकल पानी खर्च हुआ. जिला अग्निशमन प्रभारी गोपाल यादव ने बताया कि लकड़ी मिल की मशीन सहित मिल में रखी 10 प्रतिशत लकड़ी व अन्य सामान जल गये. मिल की 90 प्रतिशत लकड़ियों व आसपास के मकानों को सुरक्षित बचा लिया गया. जानकारी के मुताबिक, उक्त लकड़ी मिल में बुधवार देर रात करीब एक बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात कही जा रही है. इसकी सूचना अग्निशमन कार्यालय को दी गयी. पहले तो आग की लपटें काफी ऊंची उठ रही थी. एक-एक कर चार दमकल के साथ अग्निशमन विभाग के कर्मी पहुंचे. दमकल में पानी खत्म होता था और वे लोग तुरंत भरकर आते थे. देखते-देखते सुबह के 10 बज गये और कुल 15 दमकल पानी आग को बुझाने में लगे. कड़ी मशक्कत से अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने आग को बुझाने में सफलता पायी.

करीब 14 लाख का नुकसान
इस संबंध में मिल मालिक मुन्ना कुमार राय ने 14 लाख रुपये की क्षति का दावा किया है. लकड़ी मिल की आग को बुझाने में जिला अग्निशमन पदाधिकारी गोपाल यादव सहित दिनकर देव, धनंजय कुमार, जीतराम उरांव, नवीन कुमार सिंह, वीरेंद्र मुंडा, राजीव रंजन लगे रहे. पहले मिल वालों व आसपास के लोगों की मदद से लकड़ी मिल में लगी आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे लोग काबू नहीं पा सके तो अग्निशमन विभाग को सूचित किया.

ALSO READ: झारखंड के देवघर में कंटेनर पलटने से 30 से अधिक मवेशियों की मौत, बिहार के तीन तस्कर अरेस्ट, बांग्लादेश में तस्करी की थी तैयारी

आग लगने पर डायल 112 व अग्निशमन के नंबर पर करें कॉल
जिला अग्निशमन पदाधिकारी गोपाल यादव ने कहा कि आग लगने की घटना पर लोग डायल-112 सहित अग्निशमन विभाग देवघर कार्यालय के नंबर 9304953442 पर कॉल कर सूचना दे सकते हैं. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मी तुरंत दमकल के साथ घटनास्थल पहुंचकर आग बुझाने में जुट जायेंगे.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *