देवघर : शिवरात्रि पर निर्बाध रूप से मिलेगी बिजली

[ad_1]

देवघर : महाशिवरात्रि पर बिजली विभाग 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति रखेगा. यह जानकारी विद्युत अधीक्षण अभियंता कृष्ण कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि, देवघर में महाशिवरात्रि पर बिजली की आवश्यकताओं की जानकारी विद्युत मुख्यालय को पहले ही दे दी गयी है, ताकि, बिना लोड शेडिंग के बिजली उपलब्ध करायी जाये. इधर, बिजली विभाग की टीम ने कार्यपालक अभियंता नीरज आनंद के नेतृत्व में शिवबारात रूट का जायजा लिया. शिक्षा सभा चौक पर कुछ तारों को हटाने का निर्देश देने के साथ टावर चौक के समीप स्थापित ट्रांसफाॅर्मर में लगे तार को ऊंचा कराया गया. मौके पर एई लव कुमार, जेई प्रभातेश्वर तिवारी सहित विद्युत संवेदक व कर्मी मौजूद थे. 

बिजली विभाग ने जारी की गाइडलाइन

यात्रा में उचित ऊंचाई के और लकड़ी के ही झंडे व पताका का इस्तेमाल हो, ताकि ये करंट के संपर्क में नहीं आयें.

⁠यात्रा के दौरान आसपास के ट्रांसफार्मर, तार से दूरी बनाये रखना जरूरी है.ट्रांसफार्मर या तार पर कपड़े या कोई भी सामान नहीं फेंकें.

⁠किसी प्रकार के लीकेज करंट की संभावना होने पर तुरंत विभाग को मोबाइल पर सूचित करें.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *