[ad_1]

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
देश में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारी एक मई को संसद मार्च निकालेंगे। मार्च का आयोजन राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर किया जा रहा है। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह रावत की अगुवाई में नई दिल्ली में मार्च की तैयारियों को लेकर सम्मेलन हुआ।
सम्मेलन में देशभर से संगठनों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में यूपी, उत्तराखंड, बिहार, असम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, जम्मू कश्मीर, ओडीशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पंजाब, हिमाचल के पदाधिकारी शामिल हुए।
बीपी सिंह रावत ने कहा है कि पुरानी पेंशन बहाली मांग के लिए संसद मार्च कार्यक्रम पहला ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा, जिसमें पूरे देश के कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी, डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी, बैंकर्मी, पुलिसकर्मी, रेलवेकर्मी अपने बच्चों के साथ सिर्फ एक मांग बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन के लिए नई दिल्ली में संसद मार्च में शामिल होंगे। सम्मेलन में मार्च के लिए सभी राज्यों के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। रावत ने कहा कि 2024 आम चुनाव से पहले पुरानी पेंशन बहाली को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाना होगा, जो आंदोलन से ही संभव होगा।
ये भी पढ़ें…Chardham Yatra 2023: यात्रा शुरू होने से पहले ही ट्रैवल एजेंसियों की सभी गाड़ियां बुक, यहां पढ़ें पूरा अपडेट
राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष केशर सिंह चंपावत ने कहा है कि पुरानी पेंशन भले ही राजस्थान में लागू हो चुकी हो लेकिन देश के एनपीएस कार्मिकों के हित में राजस्थान से हजारों कार्मिक इसमें शामिल होंगे। सीताराम पोखरियाल ने कहा है कि संसद मार्च में राज्य के हजारों एनपीएस कार्मिक ढोल दमऊ के साथ संसद मार्च कूच करेंगे।
[ad_2]
Source link