दोस्ती का कत्ल: वाराणसी में ढाबा संचालक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, शराब पीकर दोस्त ने ही रेता था गला

[ad_1]

Sensational disclosure of murder of dhaba owner in Varanasi friend slit his throat

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वाराणसी के भेड़हरा बस्ती (खोचवा) स्थित ढाबा के संचालक की गला रेत कर हत्या उसके दोस्त ऑटो चालक ने शराब के नशे में धुत होने पर नोकझोंक के बाद की थी। यह खुलासा शनिवार की शाम मिर्जामुराद थाने की पुलिस ने मुकदमे में नामजद भेड़हरा खोचवा निवासी प्रेमचंद उर्फ पिंटू को गिरफ्तार करने के बाद किया। पिंटू के पास से खून लगा कपड़ा, मोबाइल और 600 रुपये बरामद किए गए।

रविवार को उसे अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जाएगा।

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खोचवा गांव निवासी अमित पांडेय उर्फ मोनू (30) का भेड़हरा बस्ती (खोचवा) में नेशनल हाईवे की सर्विस रोड के किनारे ढाबा है। गुरुवार रात अमित अपने घर नहीं गया था। शुक्रवार सुबह पता लगा कि ढाबे में ही अमित की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। अमित की पत्नी करिश्मा पांडेय की तहरीर पर मिर्जामुराद थाने में भड़ेहरा खोचवा निवासी प्रेमचंद उर्फ पिंटू और अनिल सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।

एडीसीपी गोमती जोन टी सरवनन ने बताया कि मिर्जामुराद थानाध्यक्ष आनंद कुमार चौरसिया ने अपनी टीम के दरोगा योगेंद्र यादव, हरिकेश यादव, अतुल कुमार त्रिपाठी, राजेश मौर्य, अतुल मिश्र, संग्राम सिंह यादव और जितेंद्र यादव के साथ दबिश देकर आरोपी प्रेमचंद को उसके गांव से ही गिरफ्तार किया। दूसरे आरोपी अनिल सिंह की भूमिका की जांच करते हुए उसकी तलाश की जा रही है। हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने के लिए उच्चाधिकारियों को संस्तुति की जाएगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *