दोस्ती में दगा: प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में पिता-पुत्र सहित चार गिरफ्तार, परिजनों को 7 माह तक करते रहे गुमराह

[ad_1]

Four arrested including father-son in property dealer murder case in ghazipur

आदित्य सिंह उर्फ धनजी (30)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

गाजीपुर में युवा प्रॉपर्टी डीलर आदित्य सिंह उर्फ धनजी हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहायक शासकीय अधिवक्ता रामनरेश राय और उसके बेटे रवि राय समेत शुक्रवार की देर रात दो अन्य आरोपियों को धर दबोचा। धनजी और रवि राय के बीच काफी दिन से दोस्ती थी।

हत्याकांड की वजह पार्टनरों में प्रॉपर्टी के बढ़ते कारोबार के बीच लेन-देन का मामला है। जिसको लेकर करीब सात महीने पहले पिता-पुत्र ने दो अन्य के साथ आदित्य को रास्ते से हटाना मुनासिब समझा। पिता-पुत्र ने योजना के तहत आदित्य की हत्या कर उसके शव को शहर के टैक्सी स्टैंड के पास अपनी जमीन से सटे प्लॉट में दफना दिया था।

आरोपियों ने सात माह से आदित्य के मोबाइल से मैसेज कर परिजनों को भ्रम में रखा था हत्यारोपी पिता-पुत्र की निशानदेही पर पुलिस ने शुक्रवार को शव को बरामद किया। पुलिस ने शनिवार को शव के अवशेष का पोस्टमार्टम कर शाम करीब चार बजे परिजनों को सौंपा। परिजन शव को लेकर बिरनो थाना क्षेत्र के बीरबलपुर गांव के लिए रवाना हो गए।

ये भी पढ़ें:  सात माह से लापता युवा प्रॉपर्टी डीलर का खेत में दफन मिला शव, परिजन बोले- आता था व्हाट्सएप मैसेज

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *