[ad_1]

दो गोली लगने के बावजूद जूम आतंकियों से लड़ता रहा.
बीते सोमवार को अनंदनाग, जम्मू कश्मीर (Anantnag, Jammu lashmir) में सुरक्षा बल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सेना का असॉल्ड डॉग, ज़ूम (Army Assault Dog Zoom Critically Injured) गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों को दक्षिण कश्मीर के तांगपावा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली. इस जानकारी के बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया गया. इस ऑपरेशन में जूम को भी शामिल किया गया. समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने असॉल्ड डॉग जूम को उस इलाके में भेज दिया, जहां आतंकी छिपे हुए थे. सोमवार को सुबह जानकारी मिली की जूम घायल हो गया है. आतंकियों ने उसे दो गोली मारी. सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि जख्मी होने के बावजूद जूम ने अपना मिशन जारी रखा. आतंकियों को पहचान कर उन पर हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें
देखें वीडियो
#WATCH | In an operation in Kokernag, Anantnag, Army’s dog ‘Zoom’ attacked terrorists & received 2 gunshot injuries. In spite of that, he continued his task which resulted in neutralisation of 2 terrorists. The canine is under treatment in Srinagar, J&K.
(Source: Chinar Corps) pic.twitter.com/D6RTiWqEnb
— ANI (@ANI) October 10, 2022
ANI की रिपोर्ट के अनुसार, सेना के अधिकारियों ने बताया कि ज़ूम के ट्रेन्ड, बहादुर और कमिटेड डॉग है. ज़ूम को आतंकियों को ढूंढ निकालने और उनका खात्मा करने के लिए ट्रेन किया गया है. सेना ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे जूम अपने मिशन को अंजाम दे रहा है. जूम को आतंकियों को पकड़ने के लिए ट्रेन किया गया है. गोली लगने के बावजूद भी उसने सेना की मदद की है. जूम के कारण ही सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया. सेना ने भी अपने ट्विटर हैंडल से जूम का एक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो देखें
Op Tangpawa, #Anantnag.
Jt op launched by #IndianArmy & @JmuKmrPolice. Area cordoned & contact established. Firefight ensued & 02 terrorists eliminated. 02 soldiers & an army dog injured. Soldiers evacuated to 92 BH and are stable. 02xAK Rifles & war like stores recovered. pic.twitter.com/p4WVfFbD0Y
— Chinar Corps🍁 – Indian Army (@ChinarcorpsIA) October 10, 2022
सेना के अधिकारियों ने बताया कि ज़ूम को गंभीर चोटें आई लेकिन वो आतंकियों से लोहा लेता रहा. ज़ूम को आर्मी वेट अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. जूम वाकई में बहादुर डॉग है.
वीडियो देखें- सैफई में मुलायम सिंह की अंतिम विदाई, अंतिम दर्शन को उमड़ी भारी भीड़
[ad_2]
Source link