[ad_1]

दो महिलाओं की हत्या
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं शहर की दो महिलाओं की हत्या के मामले में पुलिस की शक की सुई बरेली रोड स्थित राम कोल्ड स्टोर के इर्द-गिर्द घूम रही है। ऐसे में पुलिस महिला मजदूर ठेकेदार को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस का पूरा फोकस कोल्ड स्टोर में काम करने वाली महिलाओं, कर्मचारियों पर है। इसके अलावा मृत महिलाओं के परिवार वाले भी निशाने पर हैं लेकिन इस बारे में कुछ कहने से पुलिस बच रही है।
महिला मजदूर ठेकेदार रिजवाना खेड़ा बुजुर्ग में काशीराम आवासीय कॉलोनी की रहने वाली है। उसके संपर्क में कई महिलाएं हैं। मुन्नी की मां नसीम ने बताया कि उसका एक बेटा बबलू और उसकी पत्नी मीरजहां थी। फिलहाल दोनों की मौत हो चुकी है। उसके बेटे के तीन बेटियां और एक बेटा है, जिनमें एक बेटी की शादी हो चुकी है। एक बेटी पांच साल की है।
बेटे की मौत के बाद वह भी कोल्ड स्टोर में आलू की छंटाई करने जाती थी। जब से मुन्नी ने कोल्ड स्टोर में मजदूरी करना शुरू किया, उसने वहां जाना छोड़ दिया। हालांकि बीच में उसने कई बार रिजवाना से काम दिलाने की बात कही लेकिन हर बार उसने काम न होने का बहाना बना दिया।
नसीम के अनुसार कुछ और भी बेसहारा बुजुर्ग महिलाएं थीं, जो आलू की छंटाई करके अपना गुजारा करना चाहती थीं लेकिन उनसे भी काम न होने का बहाना बना दिया गया। उसका कहना था कि कोल्ड स्टोर में केवल युवा महिलाओं को मजदूरी के लिए बुलाया जाता था।
महिला मजदूर ठेकेदार को पोस्टमार्टम हाउस से ले गई पुलिस
बुधवार सुबह महिला मजदूर ठेकेदार रिजवाना भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंची थी। परिवार वालों के मुताबिक रिजवाना रुखसाना के मामा की पत्नी है। उसका कहना है कि जब दोनों महिलाएं कोल्ड स्टोर से बाहर निकल गईं थीं। उनके चक्कर में कोल्ड स्टोर मालिक ने उसको डांट दिया था।
[ad_2]
Source link