धनबाद जज हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में इंटरपोल की मदद लेगी CBI

[ad_1]

धनबाद जज हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में इंटरपोल की मदद लेगी CBI

सीबीआई ने पीठ को बताया कि इंटरपोल की मदद लेने के लिए उसने केन्द्रीय गृह मंत्रालय को पत्र भेजा है

रांची:

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने झारखंड उच्च न्यायालय को बताया है कि वह धनबाद के न्यायाधीश उत्तम आनंद की पिछले वर्ष सुबह की सैर के दौरान की गई हत्या के मामले को सुलझाने के लिए इंटरपोल से मदद मांगेगी. सीबीआई ने न्यायमूर्ति रवि रंजन एवं न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ को शुक्रवार को बताया कि उसे कुछ डिजिटल सुराग मिले हैं जिसकी अमेरिका में व्हॉट्सऐप के मुख्यालय से जांच होनी जरूरी है. 

यह भी पढ़ें

सीबीआई ने पीठ को बताया कि इंटरपोल की मदद लेने के लिए उसने केन्द्रीय गृह मंत्रालय को पत्र भेजा है. गृह मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद जांच को आगे बढ़ाया जाएगा. कार्यवाही के दौरान पीठ को सूचित किया गया कि आरोपी व्यक्तियों से व्हाट्सऐप चैट ली गई हैं जिससे पिछले साल 28 जुलाई को धनबाद जिला अदालत के न्यायाधीश उत्तम आनंद की मौत के पीछे की साजिश में और लोगों के शामिल होने का संकेत मिलता है.

सीबीआई के अधिकारियों की एक टीम को अमेरिका में व्हाट्सऐप के मुख्यालय जाना होगा और साजिश की तह तक पहुंचने के लिए बातचीत का विवरण निकलवाना होगा. मामले में अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को होगी. गौरतलब है कि 28 जुलाई 2021 को धनबाद के न्यायाधीश उत्तम आनंद की सुबह की सैर के दौरान आटो से टक्कर मारकर हत्या कर दी गई थी.

यह भी पढ़ें – 

— राउस एवेन्यू कोर्ट ने AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को 4 दिन की ACB कस्टडी में भेजा

— 
PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जलसंरक्षण संग्रहालय का किया गया उद्घाटन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *