धर्मशाला: विजय मर्चेंट ट्राफी के लिए हिमाचल टीम चुनी, आदित्य कटारिया कप्तान

[ad_1]

Dharamshala: Himachal team selected for Vijay Merchant Trophy, Aditya Kataria captain

आदित्य कटारिया
– फोटो : संवाद

विस्तार


हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने विजय मर्चेंट क्रिकेट ट्रॉफी (अंडर-16) के लिए प्रदेश की टीम को घोषणा कर दी है। बिलासपुर के आदित्य कटारिया को टीम का कप्तान बनाया गया है। हिमाचल की टीम 1 दिसंबर से बडोदा में पांच मुकाबले खेलेगी। 16 सदस्यीय टीम के अलावा चार खिलाड़ियों को स्टैंड बाई रखा गया है। टीम में कप्तान आदित्य कटारिया, अप्राजित शर्मा, अंश ठाकुर, अनिकेत ठाकुर, संचित सरोच, शिवम शर्मा, शिवम, लक्ष्मण ठाकुर, दिवेश कटोच, लक्ष्य ठाकुर, मंथन गुरंग, जपनीत सिंह, नौनिहाल, ओम महादेव, अदित अरोड़ा और कार्तिकेय शर्मा को शामिल किया गया है।

इसके अलावा धारिया बसोली, दिव्यांश ठाकुर, सुजल वर्मा और त्रिशख राजपूत को स्टैंड बाई रखा गया है। वहीं, अंकित अग्रवाल को टीम को कोच नियुक्त किया गया है। रोहित कालिया को सहायक कोच, अंकुश आदित्य को ट्रेनर, मयंक बालासुंदरम को फीजियो और लक्ष्य राज को टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है। हिमाचल की टीम का पहला मुकाबला एक से तीन दिसंबर को बडोदा में पुड्डुचेरी के साथ होगा। जबकि दूसरा मैच 6 से 8 दिसंबर को उत्तर प्रदेश, तीसरा मैच 11 से 13 दिसंबर को पंजाब, चौथा मैच 16 से 18 दिसंबर को केरल और पांच लीग मुकाबला 21 से 23 दिसंबर को असम से होगा।

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि बीसीसीआई की अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्राॅफी के लिए प्रदेश की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर ही है। आदित्य कटारिया को टीम कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा टीम में चार खिलाड़ियों को स्टैंडबाई रखा गया है। टीम को पहला मुकाबला 1 से 3 दिसंबर को बड़ोदा में होगा। लीग में टॉप रहने पर हिमाचल की टीम नॉकआउट राउंड में प्रवेश करेगी। टूर्नामेंट को नॉकआउट राउंड 27 दिसंबर से शुरू होगा।

राष्ट्रीय जल क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए 30 नवंबर को ट्रायल

 34वीं राष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के लिए बिलासपुर में 30 नवंबर को ट्रायल होगा। भारतीय कयाकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन की ओर से भोपाल के छोटे तालाब में 16 से 19 दिसंबर तक प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इसके लिए प्रदेश टीम का चयन ट्रायल के माध्यम से किया जाएगा। 30 नवंबर को वाटर स्पोर्ट्स सेंटर बिलासपुर में स्टेट ट्रायल रखा गया है। इसमें सबसे पहले प्रतिभागियों का तैराकी का ट्रायल लिया जाएगा। इसमें एसोसिएशन के महासचिव डॉ. पदम सिंह गुलेरिया मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे। चयनित खिलाड़ियों को बिलासपुर में ही प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *