[ad_1]

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बरेली की दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने अपने जारी एक बयान में कहा कि बागेश्वर धाम छतरपुर के धीरेंद्र शास्त्री देश के मुसलमानों को पासपोर्ट बनवाने और देश छोड़कर पाकिस्तान चले जाने की धमकी दे रहे हैं। इससे पहले भी टोपी वालों को सनातनी बनाने की बात कह चुके हैं। मुसलमानों को सुधर जाने की भी सलाह दे चुके हैं।
उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री अपनी बातों से देश को कमजोर कर रहे हैं। देश को तोड़ने की योजना बना रहे हैं। अखंड भारत एक बार 1947 में टूट चुका है तो क्या फिर बाबा धीरेंद्र शास्त्री भारत को दोबारा तोड़ने के कगार पर ले जाना चाहते हैं? जिन लोगों को पाकिस्तान जाना था वो पाकिस्तान जा चुके और जिन लोगों को भारत पसंद था और यहां की सरजमीं से प्रेम करते थे वे यहीं रुक गये। ये बहस 75 साल पहले ही खत्म हो चुकी है। मगर अब दोबारा बंटवारे की बहस करना फिजूल है।
[ad_2]
Source link