[ad_1]

बक्सा (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के त्रिवेणी एंक्लेव (ताजगंज) में सेवानिवृत्त दरोगा के बेटे अवनीश प्रताप सिंह के घर डकैती के मामले में पुलिस ने सात बदमाशों को बृहस्पतिवार को जेल भेजा। पुलिस ने बताया कि बदमाशों को सूचना मिली थी कि बक्से में 40 लाख रुपये हैं, उसी के चक्कर में बक्सा लूट ले गए थे। बाद में उसमें केवल 4000 रुपये निकले।
डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि अवनीश प्रताप सिंह के घर में डकैती के बाद बाइक पर बक्सा लेकर जाते बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज मिला था। इससे पुलिस को सुराग मिला। घटना के खुलासे के लिए एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित और थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक बहादुर सिंह को लगाया था। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ताजगंज के तेलीपाड़ा निवासी लोकेश के घर पहुंच गई। आरोप है कि उसने ही अपने बहनोई सहित नौ साथियों के साथ डकैती डाली थी। बुधवार को सात बदमाश पकड़ लिए गए, जबकि दो फरार हैं। एक महिला भी साजिश में शामिल थी।
ये भी पढ़ें – पति हो गया बेवफा: पत्नी को बदनाम करने के लिए इंटरनेट पर डालीं अश्लील तस्वीरें, यहीं नहीं रुका ‘घरवाला’
[ad_2]
Source link