[ad_1]

प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते सर्राफा व्यापारी।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर के राजघाट इलाके के सराफा बाजार में आर्टिफिशियल गहनों पर सोने की परत चढ़ाकर और हॉलमार्क लगाकर शुद्ध सोने का बताकर बेचने के आरोपी सराफा व्यापारी अमर जौहरी को जेल भेज दिया गया। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। पूछताछ में आरोपी ने हॉलमार्क की मदद से फर्जीवाड़ा करने वालों के नाम भी उगले हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, दोहरीघाट निवासी अमर जौहरी राजघाट में आर्टिफिशियल गहनों की बिक्री का लाइसेंस लेकर व्यापार करता था। सोमवार को सराफा व्यापारियों ने संदेह के आधार पर पकड़ा और फिर पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने आरोपी की दुकान से 12.5 किलो नकली सोना बरामद कर लिया।
इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ कूटरचित तरीके से जालसाजी, कॉपीराइट उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एसओ राजघाट राजेंद्र सिंह का कहना है कि दर्ज केस की विवेचना जारी है। पुलिस जांच के आधार पर धंधे में जुड़े लोगों पर कार्रवाई करेगी।
इसे भी पढ़ें: सराफा बाजार में 12.50 किलो नकली सोना पकड़ा, व्यापारी गिरफ्तार
[ad_2]
Source link