नगर निकाय चुनाव के लिए सिंबल: निर्दलियों का चुनाव चिन्ह तोप, तलवार और त्रिशूल, आज पूरी होगी प्रक्रिया

[ad_1]

Symbol for municipal elections: cannon, sword and trident election symbols of independents, the process will b

निकाय चुनाव।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार

आदर्श आचार संहिता के बीच राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए भी चुनाव चिन्ह तय कर दिए हैं। 81 चुनाव चिह्न दिए जाने हैं। दूसरी तरफ, राजनीतिक दल के प्रत्याशी पार्टी के चिह्न पर ही चुनाव लड़ सकेंगे। चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी की जाएगी। निर्दलीय प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह के रूप में तोप, तलवार, हथौड़ा व शंख भी भी मिल सकता है।

मेयर व नगर पंचायत अध्यक्ष के निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिन्ह

हथौड़ा, सितारा, शहनाई, स्कूटर, सरौता, सुराही,लट्टू, वायुयान, वृक्ष, सैनिक, शंख, रिक्शा, तलवार, शटल, पानी का नल, ऊन का गोला, अनार, अलाव और आदमी, कंघा, टेबल लैंप, गुल्ली डंडा, छत का पंखा, फरसा, केले का पेड़, चिड़िया का घोंसला, गदा, जीप, पहिया, टेबल फैन, फूल और घास, फसल काटता किसान, दमकल (आग बुझाने की गाड़ी), हल, रेल का इंजन, कुर्सी सहित डाइनिंग टेबल, लड़का-लड़की, भगोना, पानी की बोतल, स्कूल बैग।

 

निर्दलीय पार्षद प्रत्याशियों के लिए चुनाव चिह्न

धान का पौधा, ढोलक, नाव, पत्तियां, पुल, पेंसिल, कुर्सी, भुट्टा, बंदूक, मोटरसाइकिल, फावड़ा, बैलगाड़ी, पेचकस, ओखली, आम, इमली, उगता सूरज, खजूर का पेड़, अनाज ओसाता किसान, खड़ांऊ, कलम और दवात, गमला, कार, गाजर, किताब, गुलाब का फूल, कुल्हाड़ी, घंटी, केला, चश्मा, तरकश, छाता, तराजू, झोपड़ी, ताला-चाबी, तोप, त्रिशूल, मुकुट, ड्रम, डमरू, पेपर वेट, बिजली का वल्ब।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *