[ad_1]

ईवीएम संचालन का प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक
– फोटो : amar ujala
विस्तार
नगर निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में मतदान कार्मिकों को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने मतदान कार्मिकों को दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि बिना किसी बाधा के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान को संपन्न कराएं। इसकी जिम्मेदारी पीठासीन अधिकारी एवं मतदान कार्मिकों की है।
निर्वाचन ड्यूटी का भय मन से बाहर निकाल दें। प्रशिक्षण में बताई गई बातों को अच्छे से आत्मसात करें। कोई बात समझ में नही आ रही है, उसको अवश्य पूछें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान कराने जाते समय सभी आवश्यक वस्तुओं जैसे मतपत्र, मतपेटिका, सील, मतदाता सूची का दो बार अवलोकन कर लें।
प्रशिक्षण के दौरान सभी मतदान कार्मिक बैलेट बाक्स खोलने, सील करने, मतदान के दौरान विभिन्न प्रपत्रों को सही तरीके से भरने के साथ ही पूरी निर्वाचन प्रक्रिया को भली-भांति समझ लें। सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार सहित अन्य प्रशिक्षकों ने पीठासीन अधिकारियों के कर्तव्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
दो चरणों में 1379 कार्मिकों को प्रशिक्षण, गायब रहे 21 कर्मी
नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रथम सत्र में कुल 700 कार्मिकों के सापेक्ष 13 और द्वितीय सत्र में 700 के सापेक्ष आठ मतदान कार्मिक अनुपस्थित रहे। इसमें छह पीठासीन, 15 प्रथम मतदान अधिकारी अनुपस्थित रहे। ज़िलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ट्रेनिंग सत्र का भ्रमण कर ट्रेनर्स और मतदान कर्मियों का मार्गदर्शन किया गया। अनुपस्थित कर्मियों को एक अवसर देते हुए मंगलवार को प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने को कहा गया है। न आने पर राज्य निर्वाचन आयोग की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई है।
ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन 28 अप्रैल को
नगर निकाय चुनाव में मतदान स्थलों के लिए ईवीएम का प्रथम रेंडमाइजेशन 28 अप्रैल को किया जाएगा। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया है कि नगरीय निकाय मतदान स्थल वार ईवीएम का आवंटन सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया प्रतीक आवंटन के तत्काल बाद तीन चरणों में सम्पन्न की जाएगी। उन्होंने बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी प्रभारी अधिकारी ईवीएम व्यवस्था, जिला पंचायत राज अधिकारी सहायक प्रभारी ईवीएम व्यवस्था को निर्देशित किया है कि जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के पर्यवेक्षण में 28 अप्रैल को शाम साढ़े चार बजे प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण कराएं।
[ad_2]
Source link