नया गोरखपुर: खोराबार टाउनशिप में जमीन, मकान के लिए करना होगा और इंतजार

[ad_1]

Will have to wait for land and house in Khorabar township

गोरखपुर शहर।
– फोटो : राजेश कुमार

विस्तार

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की खोराबार टाउनशिप परियोजना में भूखंड-मकान के लिए अभी इस पूरे महीने इंतजार करना पड़ सकता है। ले-आउट में आंशिक बदलाव के चलते फिर से परियोजना के एक हिस्से का सर्वे हो रहा है। इसके बाद रेरा (रियल एस्टेट रेगुलेशन एक्ट ) में पंजीकरण की प्रक्रिया तेज कर दी जाएगी। रेरा से पंजीकरण नंबर आवंटित होते ही बुकिंग शुरू हो जाएगी।

मार्च 2023 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परियोजना की आधारशिला रखी थी। अप्रैल में भूखंड और फ्लैट के लिए पंजीकरण शुरू हो जाने की उम्मीद थी मगर मई का पहला सप्ताह भी गुजर गया। खोराबार टाउनशिप व मेडिसिटी के लिए जीडीए ने खोराबार में 184.17 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया है। इसमें 109.25 एकड़ में टाउनशिप और 74.25 एकड़ में मेडिसिटी का विकास किया जाएगा।

खोराबार टाउनशिप में विभिन्न श्रेणी के 692 प्लॉट, बहुमंजिला भवन के लिए ग्रुप हाउसिंग के 7 प्लॉट, ईडब्लूएस/एलआईजी के लिए एक प्लॉट की डिजाइनिंग की गई है। बहुमंजिला भवनों में अलग अलग श्रेणी के कुल 2080 फ्लैट बनाए जाएंगे। इसके अलावा टाउनशिप में व्यावसायिक भूखंड, दुकानों, विद्यालयों, क्रीड़ास्थल व पार्कों का भी प्रस्ताव है।

इसे भी पढ़ें: चार गुने दाम के प्रस्ताव पर भी जमीन देने को तैयार नहीं काश्तकार, GDA टीम के हाथ लग रही निराशा

इसी तरह जीडीए की ओर से बसाई जाने वाली मेडिसिटी, उच्च स्तरीय सुविधाओं वाली होगी। मेडिसिटी में 8 बड़े भूखंड बड़े अस्पतालों व नर्सिंग होम के लिए होंगे। इसके अलावा 16 भूखंड मध्यम आकार के नर्सिंग होम्स के लिए, 48 भूखंड छोटे आकार के नर्सिंग होम्स के लिए आवंटित किए जाएंगे। जबकि, आयुष चिकित्सा तथा आवासीय क्लिनिक के लिए भी एक-एक भूखंड की व्यवस्था बनाई गई है।

मेडिसिटी में होटल, व्यावसायिक, मल्टीलेवल पार्किंग, पुलिस चौकी, फायर स्टेशन हेतु भूखंड व पार्क का भी प्रावधान किया गया है। प्राधिकरण के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि जल्द ही परियोजना के तहत जमीन-मकान के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *